• Home
  • News
  • Another road accident in Uttarakhand! Bike riding youth dies due to collision with truck, angry villagers create jam

उत्तराखण्ड में एक और सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

  • Awaaz Desk
  • January 10, 2025
Another road accident in Uttarakhand! Bike riding youth dies due to collision with truck, angry villagers create jam

रुड़की। उत्तराखण्ड के रुड़की में आज एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां लक्सर में एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित खड़ंजाकुतुबपुर निवासी 24 वर्षीय सुमित शुक्रवार को घर से किसी काम से लक्सर जा रहा था। जैसे ही वह लक्सर-रायसी मार्ग पर कुछ दूर पहुंचा तो एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों को आता देख चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। साथ ही लक्सर-रायसी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण ट्रक चालक की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से हटे। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।


संबंधित आलेख: