• Home
  • News
  • Big success: Hizbul Mujahideen's wanted terrorist arrested! He had come to India after getting training from Pakistan

बड़ी सफलताः हिजबुल मुजाहिदीन का इनामी आतंकी गिरफ्तार! पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया था भारत

  • Awaaz Desk
  • March 08, 2025
Big success: Hizbul Mujahideen's wanted terrorist arrested! He had come to India after getting training from Pakistan

मुरादाबाद। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकी पर 25 हजार रुपए का इनाम था। एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक आतंकी उल्फत हुसैन ने 1999 से 2000 के बीच पाकिस्तान से ट्रेनिंग ली थी, इसके बाद वह भारत आया था। आरोपी जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कथित एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। आतंकवादी की पहचान पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव के रहने वाले संदिग्ध आतंकी लजर मसीह के रूप में हुई थी। आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने बताया था कि आंतकी लजर हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी घटना करने की फिराक में था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लजर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि आतंकी लजर लगातार पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के साथ सम्पर्क में था। पाकिस्तान में बैठे कुछ हैंडलर उसे लगातार ड्रोन से गोला बारूद और असलहे भी भेज रहे थे।


संबंधित आलेख: