• Home
  • News
  • PM Surya Ghar Free Electricity Scheme! Campaign launched in Ayodhya, special discount given on Holi

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना! अयोध्या में चला अभियान, होली पर दी जा रही विशेष छूट

  • Awaaz Desk
  • March 08, 2025
PM Surya Ghar Free Electricity Scheme! Campaign launched in Ayodhya, special discount given on Holi

अयोध्या। अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं को 1 लाख 8 हजार की अधिकतम सब्सिडी उपलब्ध दी जा रही है। इसी के तहत राज्य सरकार व भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत सोलेक्सा द्वारा होली के पर्व को लेकर उपभोक्ताओं को सोलर लगवाने के लिए विशेष छूट दी जा रही है। वहीं सोलेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेन्द्र मणि द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की मुहिम में हम लोग निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिले और मंडल में अग्रणी सोलर कंपनी की तरफ से पीएम सूर्य घर योजना पर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार और भारत सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अभियान चला कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा होली के अवसर पर उपभोक्ताओं को एक विशेष ऑफर दिया गया है। 
 


संबंधित आलेख: