उत्तराखण्डः चाणक्य लॉ कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित! अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत, दिए टिप्स

नैनीताल/रुद्रपुर। विद्या सेतु 2025 कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल की पहल पर चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में पोस्टर प्रतियोगिता, मैनेजमेन्ट गेम्स तथा ‘कार्यस्थल में लिंग कोटा आवश्यकता या भेदभाव’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर निदेशक आईक्यूएसी प्रोफेसर गीता तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् कालेज के चेयरमैन एसपी सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में रितिका भट्ट प्रथम स्थान तथा मानसी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। विपक्ष में शांभवी सिंह प्रथम स्थान तथा हर्ष हर्षवर्धन द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मानसी गुप्ता प्रथम स्थान तथा शिवानी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रही। मैनेजमेंट गेम्स में मानवी सक्सेना की टीम विजेता रही। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रोफेसर तिवारी द्वारा कहा गया कि उन्हें समय-प्रबंधन को सीखना चाहिए और तनाव मुक्त रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को खेलकूद, सांस्कृतिक, मूट कोर्ट आदि जैसे क्लबों का स्वयं गठन करना चाहिए और उन पर कार्य करना चाहिए, जिससे उनमें रिसर्च की प्रवृति विकसित होगी। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ने कहा कि विद्या सेतु के माध्यम से विश्वविधालय तथा कॉलेज मिलकर विद्यार्थी को अधिक सुविधाएं तथा मागदर्शन दे सकते हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राध्यापक सलीम अहमद, अनिल कुमार एवं आयशा अमीन शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जोहा अंसारी तथा वंश शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रतिभा सिंह, डॉ. रूबीना, डॉ. हरकमल कौर, डॉ. निशा, उपासना तिवारी, दीपाली नाबियाल, आकांशा रघुवंशी, अनुज सिकदर, दीपक गोस्वामी आदि शामिल थे।