• Home
  • News
  • Big news: Holi will be celebrated in Aligarh Muslim University! Management came on back foot after the controversy, had not given permission earlier

बड़ी खबरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खेली जाएगी होली! विवाद के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट, पहले नहीं दी थी मंजूरी

  • Awaaz Desk
  • March 08, 2025
Big news: Holi will be celebrated in Aligarh Muslim University! Management came on back foot after the controversy, had not given permission earlier

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक यूनिवर्सिटी में होली खेलने की मंजूरी छात्रों को अब दे दी गई है। मैनेजमेंट द्वारा पहले इसकी इजाजत नहीं मिली थी, जिसके चलते काफी विवाद भी देखने को मिला था। लेकिन अब एनआरएससी हॉल में 13 और 14 मार्च को होली खेलने की इजाजत मिल गई है। पहले छात्र चाहते थे कि उन्हें 9 मार्च को आयोजन करने की परमीशन मिल जाए। छात्रों के मुताबिक उन्होंने बकायदा मांग के साथ एक चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन पहले उस मांग को नहीं माना गया। एक प्रोफेसर ने तो यहां तक कह दिया था कि छात्र अपने रूम के अंदर होली मना सकते हैं, पहले भी ऐसे मनाते आ रहे हैं। लेकिन इस बात पर काफी विवाद हुआ, कुछ नेताओं ने इसे हिंदू आस्था के साथ भी जोड़ दिया। जब लगातार दबाव बना तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अपने कदम पीछे खींचने पड़े और अब 13 और 14 मार्च को होली का आयोजन होने जा रहा है। वैसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने दो टूक कह दिया था कि जो भी होली खेलने से रोकेगा, उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। वहीं एमएयू के हिंदू छात्र भी तर्क दे रहे थे कि जब यूनिवर्सिटी में मोहर्म ओणम हो सकता है तो होली क्यों नहीं। इसी शिकायत के साथ सबसे पहले क़ानून की पढ़ाई करने वाले छात्र अखिल कौशल ने मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखी थी।


संबंधित आलेख: