• Home
  • News
  • Ayodhya: Himachal Governor Shiv Pratap Shukla reached Ramnagari! Took blessings, said something big about Mahakumbh

अयोध्याः रामनगरी पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला! पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात

  • Awaaz Desk
  • January 18, 2025
Ayodhya: Himachal Governor Shiv Pratap Shukla reached Ramnagari! Took blessings, said something big about Mahakumbh

अयोध्या। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम लला व हनुमानगढ़ी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि सब की इच्छा होती है अयोध्या आएं, मैं भी अयोध्या आता रहता हूं। भगवान राम इस राष्ट्र के संस्कृत धारा के नायक हैं। यह राष्ट्र हमेशा आगे बढ़ता रहे। यही बजरंगबली से भी कामना की है। उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि वह भी यहां से महाकुंभ के लिए जायेंगे। कहा कि हर कोई इस महाकुंभ में भाग लेकर अपने आप को पुण्य का भागीदार बना रहा है। बगैर नाम लेते हुए शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जो लोग इस प्रकार का कमेंट करते हैं कि लोग अपना पाप धोने के लिए जा रहे हैं, लोग तो वहां जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन वे लोग हमेशा पापी बने रहेंगे। बता दें कि एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर तमाम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।


संबंधित आलेख: