• Home
  • News
  • Ayodhya: Pratistha Dwadashi will be held on completion of 1 year of Ram temple! Festival will start from tomorrow, Swami Govindanand Saraswati arrived with chariot

अयोध्याः राम मंदिर के 1 साल पूरे होने पर होगी प्रतिष्ठा द्वादशी! कल से शुरू होगा उत्सव, रथ के साथ पहुंचे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती

  • Awaaz Desk
  • January 10, 2025
Ayodhya: Pratistha Dwadashi will be held on completion of 1 year of Ram temple! Festival will start from tomorrow, Swami Govindanand Saraswati arrived with chariot

अयोध्या। राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल होने वाला है। ऐसे में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक समारोह अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाने वाला है। प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह कल 11 से 13 जनवरी तक मनाया जाएगा। ऐसे में साल 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जो साधु संत शिरकत नहीं कर पाए थे, वो भी 11 से 13 जनवरी तक होने वाले इस समारोह में शामिल होंगे। इसी क्रम में सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए हनुमत जन्मभूमि किष्किंधा से रथ के साथ स्वामी गोविंदानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर के सामने रथ के साथ गदा का पूजन राम मंदिर मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास से कराया। यह रथ और गदा कुंभ मेले में दो माह प्रयागराज में रहेगा। रथ के साथ चल रहे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से आज राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य सभी को मिल रहा है। धर्म के प्रचार के लिए हनुमान जी आज अयोध्या से निकल रहे हैं। प्रधान पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने गदा का पूजन किया है। धर्म साम्राज्य की स्थापना के लिए यह गदा कुंभ मेले के बाद संपूर्ण भारत देश में भ्रमण करेगा। वहीं प्रधान पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि सनातन विरोधी और धर्म विरोधियों के खिलाफ उनका यह गदा देश में भ्रमण करेगा। रथ का पूजन प्राण प्रतिष्ठा के समय पहले किया जा चुका है। अब गदा का पूजन किया जा रहा है।


संबंधित आलेख: