• Home
  • News
  • Big alert issued by the Meteorological Department in Bihar! Warning of heavy rain and thunderstorms in many districts till August 31, signs of flood-like situation due to rising water level of rivers

बिहार में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! 31 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति के संकेत

  • Awaaz Desk
  • August 25, 2025
 Big alert issued by the Meteorological Department in Bihar! Warning of heavy rain and thunderstorms in many districts till August 31, signs of flood-like situation due to rising water level of rivers

पटना। बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस बीच प्रदेश के 14 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त तक उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं अगले चार दिनों के दौरान बिहार के अधिकार भागों में अधिकतम और न्यूनतम तामपान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार है। वहीं 25 से 31 अगस्त तक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और अरवल में अधिक गर्मी नहीं पड़ेगी। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहेगी। वहीं अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसर हैं। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण गया, जहानाबाद, नालंदा, पटना समेत कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। 


संबंधित आलेख: