उत्तराखण्डः इंदौर की तर्ज पर होगा रुद्रपुर में विकास! मेयर विकास शर्मा ने साझा किए अनुभव, बताई आगे की प्लानिंग

रुद्रपुर। पांच दिवसीय भोपाल और इंदौर दौरे से वापस लौटे रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने प्रेस वार्ता कर वहां के अनुभवों को साझा किया और अब इंदौर की तर्ज पर रुद्रपुर में व्यवस्थाएं लागू करने की बात कही। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि इंदौर की तर्ज पर रुद्रपुर को भी चमकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कचरा प्रबंधन के हाईटेक मॉडल का अध्ययन किया, जिसे जल्द रुद्रपुर में लागू किया जाएगा। कहा कि ट्रिपल आर तकनीक से गीला, सूखा, प्लास्टिक और ई-वेस्ट अलग-अलग कर रिसाइकिल किया जायेगा। घर-घर महिलाओं को जैविक कचरे से खाद बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस योजना के लागू होने पर महिलाओं को यूज़र चार्ज में छूट भी मिलेगी। कहा कि प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए कपड़े के बैग बांटे जाएंगे और नियम सख्ती से लागू होंगे। अमृत मित्र बनाए जाएंगे, जो घर-घर जाकर पानी की टेस्टिंग करेंगे। भोपाल की तरह तालाब और नदियों को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रयास होंगे। ग्रीन स्पेस विकसित होंगे और सड़कों के पौधों की सुरक्षा को डिवाइडर ऊंचे किए जाएंगे। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और जनभागीदारी से रुद्रपुर मॉडल सिटी बनेगा।