• Home
  • News
  • Big news: Astronaut Shubhanshu Shukla gets a royal welcome in the city of Nawabs! Huge crowd gathered from the airport to Gomti Nagar

बड़ी खबरः नवाबों की नगरी में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का नवाबी स्वागत! एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर तक उमड़ी भारी भीड़

  • Awaaz Desk
  • August 25, 2025
Big news: Astronaut Shubhanshu Shukla gets a royal welcome in the city of Nawabs! Huge crowd gathered from the airport to Gomti Nagar

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे, यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में कई कार्यक्रम रखे गए हैं। गोमती नगर विस्तार कैम्पस ऑडिटोरियम में उनका सम्मान किया जाएगा। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोपहर में उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ के साथ होगी। वहीं शाम के समय दोबारा उनका सम्मान किया जाएगा। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ और एयरपोर्ट से गोमती नगर तक उनकी कार परेड आयोजित की गई। इधर लखनऊ में शानदार स्वागत के बाद शुभांशु शुक्ला बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। यहां का उत्साह अद्भुत है। इस दौरान वह अपने परिवार के लोगों से भी मिले। परेड के दौरान गोमतीनगर में सड़क के किनारे खड़े होकर स्कूल के बच्चों ने और आम लोगों ने शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है। भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा। जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया। हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्यार से स्वागत करते हैं।


संबंधित आलेख: