रुद्रपुर में दर्दनाक सड़क हादसा! पुलिसकर्मी की कार ने वृद्ध को हवा में उछाला, मौके पर ही हुई मौत

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर-काशीपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। जिसमें वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। इधर घटना की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर वृद्ध सड़क पार करता दिखाई दे रहा है। इस दौरान तेज रफ़्तार कार वृद्ध को जोरदार टक्कर मारती है, जिसमें वृद्ध कार की टक्कर से काफी ऊपर उछलकर दूर जाकर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है। कार चालक उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय मनोरंजन सरकार पुत्र राजेंद्र सरकार, निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के रूप में हुई है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।