Big Breaking: स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे दिल्ली पुलिस के 2 अफसर! एनसीडब्ल्यू ने विभव कुमार को भेजा नोटिस
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को समन भेजा है। इधर इस मामले में दिल्ली पुलिस के दो अफसर आज स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी 13 मई को लिखी गई थी। आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। वहीं दिल्ली पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी स्वाति मालीवाल की बिल्डिंग में पहुंचे हैं। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ मालीवाल के घर पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस मालीवाल का बयान दर्ज करने पहुंची है।