• Home
  • News
  • Big Breaking: Threat to bomb 85 planes including Air India! Panic created, intelligence agencies on alert mode

बिग ब्रेकिंगः एयर इंडिया समेत 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर खुफिया एजेंसियां

  • Awaaz Desk
  • October 24, 2024
Big Breaking: Threat to bomb 85 planes including Air India! Panic created, intelligence agencies on alert mode

नई दिल्ली। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते पुलिस महकमे और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं। जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को भी विमानों में बम की धमकी मिली थी। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को विमानन कंपनी की चार उड़ानों- 6ई 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6ई 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले। विमानन कंपनी की ओर से जारी चार अलग-अलग बयानों के अनुसार, इन उड़ानों से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सोमवार को संचालित विमानन कंपनी की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक प्राधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।


संबंधित आलेख: