• Home
  • News
  • Uttarakhand: Tragic incident in Chamoli! Body of school employee found in rented room

उत्तराखण्डः चमोली में दर्दनाक घटना! किराए के कमरे से मिला विद्यालय कर्मचारी का शव

  • Awaaz Desk
  • November 23, 2025
Uttarakhand: Tragic incident in Chamoli! Body of school employee found in rented room

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट के एक कर्मचारी का शव कमरे में मिला। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली तो सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक 32 वर्षीय मनोज जोशी देवाल बाजार में किराए में रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे से मनोज के परिजनों की उससे बात नहीं हो पाई थी। मां व बहिन रेणु ने मनोज को फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार देर शाम मनोज की बहन व मां ने कुछ लोगों को इसकी सूचना दी। कमरा अंदर से बंद होने से मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। पुलिस को मनोज का शव उसके कमरे में पड़ा मिला। मनोज बागेश्वर जिला के गरुड़ ब्लाक के जिनखोला गांव का निवासी था। छह माह पहले उसका विवाह हुआ था। वह हाईस्कूल श्रीकोट में चतुर्थ श्रेणी पद में कार्यरत था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


संबंधित आलेख: