• Home
  • News
  • Uttarakhand: Tragic accident at Ratighat on the Bhawali-Almora Highway! The car of four teachers traveling to a wedding ceremony falls into a ditch, killing three.

उत्तराखण्डः भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर रातीघाट में दर्दनाक दुर्घटना! शादी समारोह में जा रहे चार शिक्षकों की कार खाई में समाई, तीन की मौत

  • Awaaz Desk
  • November 23, 2025
Uttarakhand: Tragic accident at Ratighat on the Bhawali-Almora Highway! The car of four teachers traveling to a wedding ceremony falls into a ditch, killing three.

नैनीताल। उत्तराखण्ड में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नैनीताल जिले के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इधर हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक अल्मोड़ा के हवालबाग क्षेत्र से हल्द्वानी शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। तभी रातीघाट के पास उनकी एसयूवी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई को पार करते हुए शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर ही दो शिक्षकों सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भौसौड़ा की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो शिक्षकों को 108 आपातकालीन सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान तीसरे शिक्षक संजय बिष्ट ने भी दम तोड़ दिया। चौथे शिक्षक मनोज कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा के हवालबाग में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट अपने तीन साथियों मनोज कुमार, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भौसौड़ा के साथ हल्द्वानी के लिए निकले थे। सभी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।


संबंधित आलेख: