दिल दहलाने वाली खबर! घर में एक साथ मिले चार लोगों के शव, गांव में पसरा मातम
नई दिल्ली। झारखण्ड से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां दुमका जिले में रविवार सुबह-सुबह एक ही घर में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की लाश मिलने की वजह से पूरे गांव में मातम पसर गया। आशंका जताई जा रही है कि परिवार के मुखिया ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल घटना के पीछे कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल पूरा मामला दुमका जिले के हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां के बरदाही गांव में एक साथ चार लोगों का शव बरामद किया गया है। हंसडीहा पुलिस थाने के प्रभारी ताराचंद ने कहा कि हमने घर से चार शव बरामद किये हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों का कथित तौर पर गला घोंट दिया और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय वीरेंद्र मांझी, उनकी पत्नी 26 वर्षीय आरती कुमारी, बेटी 4 वर्षीय रूही कुमारी और बेटा 2 वर्षीय विराज कुमार के रूप में हुई है।