गुलदार का आतंकः महिला की मौत के बाद हाई अलर्ट! वन विभाग ने गांव-जंगल में मचान और ट्रैप कैमरों के साथ घेरा मजबूत किया
पौड़ी। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन गुलदार के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। यहां पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखंड के कोटी गांव में महिला की मौत के बाद गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया गया है। वन विभाग ने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है। बीते दिनों गुलदार के हमले में 62 वर्षीय गिन्नी देवी की मौत हो गई थी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है और ग्रामीण लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वन विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुए गुलदार को आदमखोर घोषित कर गांव और आसपास के जंगलों में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के बाद वाइल्ड लाइफ कार्यालय ने गुलदार को मारने के लिए दो विशेषज्ञ शूटरों को बुलाया है। इनमें से शूटर अरविंद कुमार शनिवार को कोटी गांव पहुंच चुके हैं और उन्होंने मौके का मुआयना कर रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरा शूटर रविवार यानि आज गांव पहुंच जाएगा, जिसके बाद संयुक्त रूप से गुलदार को ढूंढने और मार गिराने का अभियान संचालित किया जाएगा। डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। कोटी गांव में दो विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें 8-8 कर्मचारी शामिल हैं। सभी टीमें दिन-रात गांव और जंगल के बीच गश्त कर रही हैं। इसके अलावा गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई ट्रैप कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। जिस क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही की पुष्टि हुई है, वहां मचान भी बनाया जा रहा है, ताकि शूटर सही समय पर कार्रवाई कर सकें।