• Home
  • News
  • Big disclosure in Bihar's Bhagalpur! Name of a woman who came from Pakistan was registered in the voter list, Home Ministry's investigation created a stir in the administration

बिहार के भागलपुर में बड़ा खुलासा! पाकिस्तान से आई महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज, गृह मंत्रालय की जांच से प्रशासन में मचा हड़कंप

  • Awaaz Desk
  • August 24, 2025
Big disclosure in Bihar's Bhagalpur! Name of a woman who came from Pakistan was registered in the voter list, Home Ministry's investigation created a stir in the administration

पटना। बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां भागलपुर में मतदाता सूची की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान से 1956 में आई एक महिला का नाम वोटर लिस्ट में मिला है। खास बात यह कि विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में उसका सत्यापन भी कर दिया गया। गृह मंत्रालय की पड़ताल में मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आया। इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। खबरों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने हाल ही में उन विदेशी नागरिकों की जांच शुरू की थी, जो भारत आकर वीजा अवधि पूरी होने के बाद भी यहां रह रहे हैं। इसी जांच में भागलपुर की यह महिला चिह्नित की गई। जांच में सामने आया कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और अब उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बूथ लेवल ऑफिसर फरजाना खानम ने बताया कि उन्हें विभाग से एक पत्र मिला था, जिसमें महिला के पासपोर्ट का नंबर भी शामिल था। क्रॉस-चेक करने पर पता चला कि महिला का नाम वोटर लिस्ट में है। इसके बाद उन्होंने विभागीय आदेश के तहत उसका नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। फरजाना खानम ने बताया कि उन्हें 11 अगस्त को गृह मंत्रालय से नोटिस मिला था। महिला का नाम इमराना खानम है। वह उम्रदराज हैं और इस समय उनके स्वास्थ्य की स्थिति भी ठीक नहीं है। उनके पास 1956 का पासपोर्ट और 1958 का वीजा है। वह पाकिस्तान से आई थीं। विभाग के आदेशानुसार उन्होंने फॉर्म भरकर नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई विभाग करेगा। 


संबंधित आलेख: