• Home
  • News
  • Big news: Suicide attack on police truck in Quetta, Pakistan! Three people died on the spot, more than 25 people were injured

बड़ी खबरः पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस के ट्रक पर आत्मघाती हमला! तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

  • Awaaz24x7 Team
  • November 30, 2022
Big news: Suicide attack on police truck in Quetta, Pakistan! Three people died on the spot, more than 25 people were injured

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां क्वेटा शहर में आज बुधवार को पुलिस के एक ट्रक पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह आत्मघाती हमला क्वेटा के बालेली इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को पश्चिमी पाकिस्तान में एक पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमलावर में तीन लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। क्वेटा के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल गुलाम अजफर महेसर ने बताया कि विस्फोट पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किया गया। शुरुआती जांच में ही स्पष्ट हो गया है कि ये एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से आत्मघाती हमलावर के अवशेष भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण पुलिस ट्रक पलटकर खाई में गिर गया था। एएफपी को दिए एक बयान में, टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि वह जल्द ही और जानकारी साझा करेगा। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सोमवार को पाकिस्तान के साथ अस्थिर संघर्ष विराम की समाप्ति की घोषणा करते हुए राष्ट्रव्यापी हमलों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। कल ही टीटीपी ने सीजफायर तोड़ने का ऐलान किया था। सीजफायर तोड़ने के बाद टीटीपी का यह पहला हमला है।


संबंधित आलेख: