• Home
  • News
  • Bihar: Bariyarpur in Munger gets a big gift! A grand inauguration of a 30-bed community health center at a cost of Rs 7.69 crore

बिहारः मुंगेर में बरियारपुर को मिली बड़ी सौगात! 7.69 करोड़ की लागत से 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य उद्घाटन

  • Awaaz Desk
  • September 14, 2025
Bihar: Bariyarpur in Munger gets a big gift! A grand inauguration of a 30-bed community health center at a cost of Rs 7.69 crore

मुंगेर। केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज रविवार को मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में 7.69 करोड़ की लागत से बने 30 शैय्या वाले नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन रिमोट और फीता काटकर किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास और पंचायती राज विभाग से जुड़ी कुल 327 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इनमें 83 योजनाओं का उद्घाटन और 244 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन पर करीब 17,976 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरियारपुर में बने इस स्वास्थ्य केंद्र में अब विभिन्न प्रकार की जांचें होंगी और मरीजों को 254 तरह की दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों को इलाज और जांच के लिए मुंगेर शहर नहीं जाना पड़ेगा। ललन सिंह ने बताया कि जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से मदर डेयरी का मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मदर डेयरी को 14 एकड़ जमीन दी गई है। यह यूनिट मुंगेर, बांका, भागलपुर, लखीसराय और जमुई जिले के किसानों से दूध एकत्र करेगी। गांव-गांव में सहकारी समितियां बनाई जाएंगी। यहां से दूध एकत्र कर विभिन्न डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा एक बायोगैस प्लांट भी लगाया जाएगा, जिसके लिए किसानों से गोबर खरीदा जाएगा। इस गोबर से ऊर्जा तैयार कर डेयरी प्लांट का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका शिलान्यास करेंगे।


संबंधित आलेख: