दर्दनाकः जयपुर में बड़ा हादसाः हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे लोगों की कार रिंग रोड से नीचे गिरी, दो परिवार के 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को रिंग रोड पर एक ओवरस्पीड कार डिवाइडर से टकराकर करीब 16 फीट नीचे अंडरपास में गिर गई। हादसे में कार सवार दो परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 14 माह का मासूम और तीन साल का बच्चा भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मृतक परिवार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था। कार की रफ्तार तेज होने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकराकर अंडरपास में जा गिरा। दोपहर के समय जब लोगों ने पानी में डूबी कार को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाला और सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान सांगानेर के वाटिका निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, उनके बेटे रुद्र, केकड़ी, अजमेर निवासी रामराज के रिश्तेदार कालूराम, कालूराम की पत्नी सीमा, उनके बेटे रोहित और गजराज के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार दुर्घटना शनिवार देर रात हुई। रविवार दोपहर को जब अंडरपास में एक क्षतिग्रस्त कार देखी गई तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद इस घटना का पता चला। पुलिस के अनुसार टैक्सी चालक रामराज, कालूराम और उनके परिवार के साथ एक मृतक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे। जब वे जयपुर लौट रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई।