उत्तराखण्डः फिर सुर्खियों में आए विधायक उमेश कुमार! रुद्रपुर में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने फूंका पुतला

रुद्रपुर। खानपुर विधायक उमेश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रुद्रपुर में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि विधायक और उनके समर्थक गौकशी के मामलों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त हैं और सबूतों को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व हरिद्वार के पास एक पिकअप वाहन से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था, लेकिन विधायक उमेश कुमार और उनके लोगों ने उस वाहन को मौके पर ही आग लगा दी। आरोप है कि यह सबूत मिटाने की कोशिश थी, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच न हो सके और उसके बाद बजरंग दल के लोगों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था। करीब 200 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विधायक पर सीधे तौर पर गौकशी समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने मांग कि है कि पुलिस प्रशासन तत्काल उमेश कुमार और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करे और सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।