बिहारः गोपाल खेमका हत्याकाण्ड! पटना आईजी का बड़ा एक्शन, घटनास्थल पर देर से पहुंचने के लिए एसएचओ सस्पेंड

नई दिल्ली। बिहार पुलिस ने व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकाण्ड मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए गांधी मैदान थाने के एसएचओ राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। खबरों के मुताबिक यह कार्रवाई पटना के आईजी द्वारा पटना एसएसपी की सिफारिश पर की गई है। एसएचओ पर आरोप है कि खेमका की हत्या के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिससे जांच और कार्रवाई में देरी हुई। बता दें कि हत्या के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने टीमों का गठन किया था। त्वरित जांच में चार दिनों के भीतर शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं 8 जुलाई को इस केस से जुड़े दूसरे आरोपी विकास उर्फ राजा की एक मुठभेड़ में मौत हो गई। साथ ही हत्या का मास्टरमाइंड माने जा रहे लोहे के व्यापारी अशोक साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गोपाल खेमका की 4 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। वह 11ः4 बजे गांधी मैदान के पास अपने आवास के पास थे जब शूटरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वह बांकीपुर स्थित क्लब से लौट रहे थे, तभी उनका पीछा कर रहे दो संदिग्धों ने शूटरों को इशारा किया जिन्होंने उनपर गोलियां बरसाई। पुलिस की अब तक की जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा पाया गया है। मसलन पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बीते दिनों बताया था कि अभी तक जो मामला सामने आया है वो जमीन विवाद का है और भी कई वजहें हैं जिन पर जांच चल रही है। उन्होंने बताया था कि विवाद से जुड़े कई ऑडियो क्लिप भी बरामद किए गए और विवाद भी सिर्फ एक जमीन का नहीं है, बल्कि कई सारी जमीनों को लेकर मामला चल रहा था।