• Home
  • News
  • UP Big Breaking: Massive fire in child hospital! More than two dozen children have been evacuated so far, chaos ensues

यूपी बिग ब्रेकिंगः चाइल्ड हॉस्पिटल में भीषण अग्निकाण्ड! अबतक दो दर्जन से अधिक बच्चों को निकाला गया, मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • July 16, 2025
UP Big Breaking: Massive fire in child hospital! More than two dozen children have been evacuated so far, chaos ensues

हरदोई। यूपी के हरदोई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार को बच्चों के एक निजी अस्पताल में आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, लेकिन धुएं ने ऊपरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मरीजों को बचाने के लिए लोगों ने सीढ़ियों से और यहां तक कि धोती की रस्सी बनाकर नीचे उतारा। आग लगने की घटना के दौरान करीब दो दर्जन बच्चे अस्पताल में भर्ती थे, इसके अलावा तमाम उनके तीमारदार भी अस्पताल में मौजूद थे। अस्पताल की नीचे वाली मंजिल पर लोग आसानी से बाहर आ गए, लेकिन दूसरी मंजिल पर मौजूद मरीज और तीमारदारों को सीढ़ी लगाकर और धोती बांधकर नीचे उतारा गया। कुछ गंभीर बच्चों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ अस्पताल के बाहर ही मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बेसमेंट में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। आग लगने के दौरान अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र की नाकामी की भी पोल खुल गई। गनीमत थी आग बेसमेंट में ही रही।अगर बढ़ती तो बड़ा हादसा हो जाता।


संबंधित आलेख: