• Home
  • News
  • Good news for Agniveers in Haryana! You will get a job as soon as you come out

हरियाणा में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी! बाहर आते ही मिलेगी नौकरी

  • Awaaz Desk
  • August 20, 2025
Good news for Agniveers in Haryana! You will get a job as soon as you come out

चंडीगढ़। अग्निवीरों का पहला बैच अगले साल सेनाओं से बाहर आएगा। इससे पहले ही प्रदेश सरकार ने इनके लिए नौकरियों का बंदोबस्त कर दिया है। द्वितीय श्रेणी की नौकरियों की सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को एक प्रतिशत और तृतीय श्रेणी नौकरियों (कुछ निर्दिष्ट श्रेणियों को छोड़कर) में पांच प्रतिशत क्षैतिज (होरिजेंटल) आरक्षण दिया जाएगा। इसी तरह पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती में 20 प्रतिशत और वन रक्षकों की भर्ती में दस प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। मुख्य सचिव के अधीनस्थ मानव संसाधन विभाग ने बुधवार को इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार, मंडलायुक्त, उपायुक्त और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को आदेश जारी कर दिया है। क्षैतिज आरक्षण से अग्निवीरों को अपने जाति वर्ग में निर्धारित की गई सीटों पर नियुक्ति सुनिश्चित होगी। आरक्षण निश्चित रोस्टर बिंदुओं पर लागू किया जाएगा। पहले सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को पुलिस विभाग में कांस्टेबल, खान एवं भूविज्ञान विभाग में माइनिंग गार्ड, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग में वन रक्षक तथा जेल विभाग में वार्डर के पदों पर सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया था।


संबंधित आलेख: