• Home
  • News
  • Goodbye Deepak: Taal channel journalist Deepak Bisht died of heart attack! People associated with all the organizations including journalists expressed grief, used to rule the hearts of people with friendly nature

अलविदा दीपकः ताल चैनल के पत्रकार दीपक बिष्ट का हार्टअटैक से निधन! पत्रकारों समेत तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने जताया दुख, मिलनसार स्वभाव से लोगों के दिलों पर करते थे राज

  • Awaaz24x7 Team
  • January 26, 2023
Goodbye Deepak: Taal channel journalist Deepak Bisht died of heart attack! People associated with all the organizations including journalists expressed grief, used to rule the hearts of people with friendly nature

नैनीताल। ताल चैनल के पत्रकार और यूट्यूबर दीपक बिष्ट उर्फ दीपू का आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। समाजहित में हमेशा आगे रहने वाले दीपक बिष्ट नैनीताल की ऐतिहासिक ईमारतों और नैनीताल का बर्थडे मनाने में हमेशा आगे रहते थे, यही नहीं वह कई कलाकारों की आवाज भी निकालते थे। अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए दीपू हर किसी के करीब रहते थे, आज जैसे ही उनके निधन की खबर पता चली तो शोक जताने वालों का तांता लग गया। लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी। 
निधन से पूर्व दीपक गणतंत्र दिवस की कवरेज करने सुबह ही तैयार होकर डीएसए ग्राउंड पहुंच गए थे। उसके बाद दीपक सभी पत्रकारों से प्रेम पूर्वक मिले चाय पी फिर घर चले गए। उन्हें बसंत पंचमी के अवसर पर उपनयन संस्कार की कवरेज करने श्री राम सेवक सभा भी जाना था लेकिन उनको सीने में हल्का दर्द हुआ और वो घर चले गए। घर पर उन्होंने पत्नी शालिनी को भी बताया कि सीने के बीच मे दर्द हो रहा है शालिनी ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की ज़िद की लेकिन उन्होंने कहा मुझे ठंड भी लग रही रजाई दे दो। इसके बाद उन्होंने गर्म पानी पीया ही था कि उनके हाथ पैर सुन्न पड़ गए और वो बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें फिर बीडी पांडे  हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने सीपीआर दिया,इलेक्ट्रिक शॉक दिया लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।
दीपक बिष्ट के निधन की खबर सुनकर तमाम लोग उनके घर पहुंच गए। नगर वासियों और पत्रकारों में उनके निधन की सूचना से शोक व्याप्त हो गया है। दीपक नैनीताल के इतिहास के बारे में बेहद दिलचस्प जानकारी रखते थे आये दिन वो नए नए चौकाने वाले तथ्यों से सबको हैरान भी करते थे। दीपक समाज सेवी भी थे बच्चों के प्रति उनका प्यार हमेशा दिखाई देता था। दीपक नैनीताल के वो दीपक थे जिससे नैनीताल बिन दीवाली भी जगमगाता रहता था।


संबंधित आलेख: