• Home
  • News
  • Sensational incident: Jewelry shop owner murdered in Begusarai, Bihar! Panic in the area

सनसनीखेज वारदातः बिहार के बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या! इलाके में मचा हड़कंप

  • Awaaz Desk
  • July 04, 2025
 Sensational incident: Jewelry shop owner murdered in Begusarai, Bihar! Panic in the area

बेगूसराय। बिहार में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। यहां अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम ये है कि अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, यहां चार दिवारी के भीतर एक आभूषण दुकानदार का लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। शुक्रवार को चहारदीवारी के भीतर मिले शव को देखकर प्रथम दृष्टि संदिग्ध अवस्था में मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी पाकर सिंघौल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृत दुकानदार की पहचान महारथपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बर्तन और आभूषण (पायल आदि) का दुकान फतेहपुर में चलाता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सुनील ने गुरुवार दोपहर उसने अपनी पत्नी को फोन किया था। कहा कि सामान की डिलीवरी देने के लिए आया हूं। थोड़ी देर में घर आता हूं। करीब दो घंटे बाद भी सुनील घर नहीं लौटे तो पत्नी ने कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। अहले सुबह सुनील की लाश मिली तो सब दंग रह गए। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, किन कारणों से मृत्यु हुई है, उसका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि उक्त दुकानदार की हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया गया है। वहीं भाई दिनेश साह ने दावा किया कि सुनील को किसी ने दुकान से अगवा किया। आज लाश मिली है। आशंका है कि अपराधियों ने अपहरण के बाद उसकी हत्या की है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।


संबंधित आलेख: