• Home
  • News
  • Khabar aapke kaam ki: WhatsApp has launched an amazing feature! Now no one will be able to read your private chats, read how you can use it

खबर आपके काम कीः व्हाट्सएप ने लांच किया कमाल का फीचर! अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके प्राइवेट चैट्स, पढ़ें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

  • Awaaz24x7 Team
  • May 16, 2023
 Khabar aapke kaam ki: WhatsApp has launched an amazing feature! Now no one will be able to read your private chats, read how you can use it

यूं तो व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए फीचर्स और अपडेट जारी करता है, लेकिन इस बार व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक कमाल का फीचर लांच किया है। इस फीचर के जरिये अब यूजर्स अपने पर्सनल चैट्स को और अधिक सिक्योर बना सकते हैं। इस नए फीचर का नाम है चैट लॉक फीचर, जिससे अब आप अपनी चैट्स को और भी ज्यादा सुरक्षित रख सकेंगे ताकि अगर गलती से भी आपका फोन किसी के हाथ में हो तो वह आपके पर्सनल मेसेजेस को पढ़ नहीं पाए। इस चैट लॉक फीचर की मदद से अगर आप अपनी चैट को लॉक करते हैं तो आप उसे या तो पासवर्ड की मदद से, या फिंगरप्रिंट की मदद से या फिर फेस अनलॉक की मदद से अनलॉक कर पाएंगे। इस नए सेक्योरिटी फीचर को यूजर्स के लिए विश्व स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है। यह नया फीचर ना केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बल्कि ऐपल मोबाईल यूज़र्स यानि आईओएस यूज़र्स के लिए भी जारी होगा। व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वह इस चैट लॉक फीचर को रोलआउट करने जा रहा है जिसका इस्तेमाल करने पर आपकी लॉक हुई प्राइवेट चैट्स एक अलग फोल्डर में चली जाएंगी और सिक्योर हो जाएंगी। और तो और नोटिफिकेशन में भी ना ही कोई मैसेज प्रीव्यू शो होगा और ना ही आपको मैसेज भेजने वाले का नाम दिखाई देगा। इसके साथ ही इन प्राइवेट लॉक्ड चैट्स पर शेयर की गई मीडिया फाइल्स भी फोन की गैलरी में ऑटोसेव नहीं होंगी। 

कैसे ट्राय करें यह नया फीचर: अगर आप व्हाट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन या नया अपडेट डाउनलोड करना होगा। जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड के वर्जन 2.23.10.71 में मिलेगा और आईओएस में 2.23.9.77 वर्जन में मिलेगा।  

कैसे करें इस्तेमाल?
1- इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप उस उस चैट को ओपन करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। 
2- अब आप उस चैट को ओपन करने के बाद अपने कॉनटैक्ट के नाम पर क्लिक करें।  
3- जैसे ही आप चैट वाले व्यक्ति के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके पास  कई ऑप्शन्स आ जाएंगे जिसमें थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको चैट लॉक ऑप्शन नजर आएगा। 
4- इस चैट लॉक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप पासवर्ड, फिंगरप्रिंट लॉक या फिर फेसलॉक की मदद से चैट को आसानी से लॉक कर सकेंगे। आप इन लॉक फीचर्स में से किसी भी ऑप्शन को चुनकर अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं। 
5- चैट लॉक करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि आप आर्काइव की गई चैट्स को लॉक नहीं कर सकेंगे। और अगर आप किसी आर्काइव चैट को लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस चैट को अनआर्काइव करना होगा। 


संबंधित आलेख: