नैनीतालः जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल के मामले में कार्यवाही की मांग! पुष्पा नेगी पहुंची तल्लीताल थाने, प्रार्थना पत्र के साथ सौंपे साक्ष्य

नैनीताल। विगत 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए बवाल के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर आज कांग्रेस प्रत्याशी रहीं पुष्पा नेगी तल्लीताल थाने पहुंची और प्रार्थना पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रकिया को बाधित करने व पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। थाने पहुंची पुष्पा नेगी ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनके साथ अभद्रता की गयी और उनके समर्थकों का अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों के साथ हो रही अन्याय को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होती है। कहा कि चुनाव के दौरान खुलेआम गुण्डागर्दी और अभद्रता करने वालों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे वह बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा चुनाव के दौरान घटित घटना के सभी साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए हैं।