अब नहीं चलेगा नशे का धंधा! पुलिस ने तस्करों की करोड़ों की संपत्ति की अटैच,चलेगा बुल्डोजर

हरियाणा। पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल पांच तस्करों की 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी है। इसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। 6 तस्करों की संपत्ति को भी जब्त करने की पुलिस ने तैयारी शुरू की है। इन तस्करों की संपत्तियां एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत अटैच की गई हैं, और पूरी रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी गई है।
इन पांच तस्करों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुल्डोजर
विनोद कुमार निवासी खाबड़ा कलां, भट्टू कलां, संपत्ति: ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, ज्वेलरी, नगदी। अनुमानित कीमत 41.32 लाख।
महंगा सिंह निवासी बदलपुर, पटियाला, संपत्ति: रिहायशी मकान। अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये
महेन्द्र सिंह उर्फ मिंदू निवासी लोहा खेड़ा, संपत्ति: क्रेटा कार व मकान। अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये
बब्लू निवासी गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद; संपत्ति: स्कॉर्पियो, मारुति विटारा और ट्रैक्टर। अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये
नछत्तरो निवासी नंहेड़ी, संपत्ति: मकान व कार। अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये
आदतन नशा तस्करों की प्रॉपर्टी पर पुलिस का निशाना
इस कार्रवाई को अंजाम देने में अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम ने जांच की और संपत्तियों की पहचान की गई। एसपी सिद्वांत जैन का कहना है कि भारत सरकार पोर्टल पर ये प्रक्रिया शुरू की गई है। पांच की प्रॉपर्टी जब्त की गई और 6 की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस विभाग आदतन नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच कर रहा है जो कि नशा बेचकर आय कमा रहे है। ये नशा बेचने वालों की अवैध संपत्तियों पर सीधा प्रहार होगा। जब तक इनकी कमाई के स्रोत नहीं तोड़े जाएंगे, तब तक नशे का नेटवर्क खत्म नहीं होगा।