• Home
  • News
  • Speed ​​wreaks havoc: Tragic accident in Haldwani! Young man stuck inside bus along with his scooter, parts had to be cut with cutter

रफ्तार का कहरः हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा! स्कूटी समेत बस के अंदर फंसा युवक, कटर से काटने पड़े पार्ट्स

  • Awaaz Desk
  • August 24, 2025
Speed ​​wreaks havoc: Tragic accident in Haldwani! Young man stuck inside bus along with his scooter, parts had to be cut with cutter

हल्द्वानी। हल्द्वानी में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा लालकुआं काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि काठगोदाम की तरफ जा रही वोल्वो बस और काठगोदाम से लालकुआं की ओर आ रहा स्कूटी सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार बस के अंदर स्कूटी समेत फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने स्कूटी और युवक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं। काफी देर बाद कटर मंगाकर बस और स्कूटी के पार्ट्स को काटकर तक युवक को निकाला गया, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा कि हादसे के बाद युवक काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन निकल नहीं पाया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ काफी देर तक जाम लग गया। बताया जा रहा कि मृतक युवक ने काठगोदाम से स्कूटी को किराए पर ली थी, लेकिन थोड़ी देर बाद हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवर स्पीड के चलते हुआ है।


संबंधित आलेख: