• Home
  • News
  • Tragic accident: 4 girls died due to drowning in the pond! While trying to save one, three friends also lost their lives, mourning spread in the village

दर्दनाक हादसाः तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत! एक को बचाने के चक्कर में तीन सहेलियों ने भी गंवाई जान, गांव में पसरा मातम

  • Awaaz Desk
  • September 10, 2024
Tragic accident: 4 girls died due to drowning in the pond! While trying to save one, three friends also lost their lives, mourning spread in the village

बहराइच। यूपी के बहराइच से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चियां तालाब में लगे फल को तोड़ने गई थीं। इसी दौरान वो गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मृतक बच्चियों के परिवार में मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीजोर गांव में आज सुबह करीब 10 बजे कालीन खान की बेटी 15 वर्षीय महक तालाब में लगे बेली के फल को तोड़ने गई थी। तभी वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए पास में ही मौजूद उसकी अन्य सहेलियां 10 वर्षीय सामिया, 10 वर्षीय साइबा और 13 वर्षीय सरिकुल खातून भी तालाब के भीतर चली गईं। लेकिन उनमें से कोई भी गहरे तालाब से बाहर नहीं आ सकी। तालाब में डूबने से चारों बच्चियों की मौत हो गई।

इस दौरान मौके पर खड़ी एक अन्य लड़की ने उन्हें तालाब में डूबता देख शोर मचाया। जिसपर ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने एक बच्ची को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल लिया और उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसने अस्पताल में दम तोड दिया। चारों मृतक बच्चियां अलग-अलग घर से थीं। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर नानपारा के एसडीएम अश्वनी पांडेय वा नवाबगंज थाना प्रभारी शीला यादव मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विवेचना शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते मौत हो गई।


संबंधित आलेख: