• Home
  • News
  • Udham Singh Nagar Breaking: Police got a big success in Alim murder case! Two accused arrested from Bareilly Road, SSP gave information

ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः आलिम हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बरेली रोड से पकड़े गए दो आरोपी, एसएसपी ने दी जानकारी

  • Awaaz Desk
  • August 23, 2025
Udham Singh Nagar Breaking: Police got a big success in Alim murder case! Two accused arrested from Bareilly Road, SSP gave information

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के किच्छा के दरऊ में हुए हत्याकाण्ड के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आज इसकी जानकारी दी। बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष गफ्फार खान के भतीजे आलिम की 18 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए छः टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा मामले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जनपदों में लगातार छापेमारी की जा रही हैं। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरेली रोड़ पर स्थित शर्मा ढाबा के निकट से अकील और रिहान खान को एक-एक तमंचे और एक-एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि विगत सोमवार को दरऊ गांव के 10-15 लोगों ने अकरम खान के घर पर दिन दहाड़े फायरिंग करके उनके बेटे आलिम की हत्या कर दी थी। इस मामले में आलिम के भाई समी ने गांव के कांग्रेस नेता सरवरयार खान पर षड्यंत्र रचने व गांव के रेहान, साजिद, रियासत, अकील खान व शोएब खान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। 


संबंधित आलेख: