• Home
  • News
  • Uttarakhand: Demand for action against those who spread anarchy during Kanwar Yatra! State president of Gau Raksha Department Rohit Dimri held a press conference and raised questions

उत्तराखण्डः कांवड़ यात्रा में अराजकता फैलाने वालों पर कार्यवाही की मांग! गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी ने की पत्रकार वार्ता, उठाए सवाल

  • Awaaz Desk
  • July 17, 2025
Uttarakhand: Demand for action against those who spread anarchy during Kanwar Yatra! State president of Gau Raksha Department Rohit Dimri held a press conference and raised questions

रुद्रप्रयाग। गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ तथाकथित भक्त अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। हमारी आस्था को आज गलत दिशा की ओर मोड़ा जा रहा है। ऐसा हमारे धर्मों और ग्रंथों के खिलाफ है। ये यात्रा शिव भक्तों की यात्रा है, लेकिन कुछ कांवड़ियों ने भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास का मजाक बनाकर रख दिया है। कुछ तथाकथित कांवड़ियों के कारण यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है। सड़क पर माताओं और बहिनों का चलना मुश्किल हो गया है। ये जहां-जहां महिलाओं को देख रहे हैं, वहां सीटी मार रहे हैं। शहरों से लेकर ग्रामीण माहौल को खराब कर रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में दिक्कतें हो रही है। जनता में त्राहिमाम-त्राहिमाम जैसी स्थिति बनी हुई है। 

मानो ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। कहा कि भगवान शंकर के महापर्व सावन मास का उत्सव अशांति में बदल रहा है। जहां इस यात्रा से प्रेम, सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया जाना था, वहीं इस यात्रा में कुछ तथाकथित कांवड़ियों के भेष में आकर यात्रा को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि गढ़वाल मंडल की शांत वादियां इन दिनों कानफोड़ू शोर से गूंज रही हैं। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा का उद्देश्य जहां शिवभक्ति और आत्मशुद्धि है, वहीं कुछ तथाकथित कांवड़िये इस पवित्र यात्रा को ‘ध्वनि प्रदूषण यात्रा’ में तब्दील करते नज़र आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कों पर घंटों गूंजती तेज़ आवाज़ें न केवल बीमार, वृद्ध और बच्चों को परेशान कर रही हैं, बल्कि शांत पर्यावरण को भी दूषित कर रही हैं। कई स्थानों पर स्थानीय जनता और कांवड़ियों के बीच झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाती हैं। इसको लेकर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। कहा कि इस प्रकार के उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उन पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया है और जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही की मांग की गई है। पत्रकार वार्ता में गौ रक्षा विभाग के जिला कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवाण, उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, सचिव दीपक बिष्ट, सदस्य अंकित राणा, प्रवीन रावत, मीडिया प्रभारी प्रवीन सेमवाल सहित अन्य मौजूद थे।


संबंधित आलेख: