• Home
  • News
  • Uttarakhand: A patient died in a competition between two ambulance unions in Rishikesh AIIMS! Accusations were made on each other, the matter reached the police

उत्तराखण्डः ऋषिकेश एम्स में दो एंबुलेंस यूनियनों की होड़ में मरीज की मौत! एक-दूसरे पर लगाए आरोप, पुलिस के पास पहुंचा मामला

  • Awaaz24x7 Team
  • May 20, 2023
Uttarakhand: A patient died in a competition between two ambulance unions in Rishikesh AIIMS! Accusations were made on each other, the matter reached the police

ऋषिकेश। यहां ऋषिकेश एम्स में दो ऐंबुलेंस यूनियनों के बीच होड़ के चलते एक मरीज की मौत हो गयी। मामले में दोनों यूनियनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान ऋषिकेश एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि मरीजों को लाने ले जाने के लिए दोनों यूनियनों के लिए एक दिन छोड़कर दूसरा दिन नियत किया गया है। आज उनके लिए दिन नियत था, लेकिन जय गुरुदेव यूनियन ने एम्स से एक मरीज को उठाया जो कई दिनों से एम्स में भर्ती था। ऑक्सीजन सपोर्ट रखे गए मरीज को पटियाला ले जाना था, लेकिन जय गुरुदेव एंबुलेंस यूनियन ने मरीज को बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस में शिफ्ट किया था। अचानक वहां पहुंचे ऋषिकेश एंबुलेंस के पदाधिकारियों ने जब इसका विरोध जताया तो दोनों में विवाद हो गया। इस बीच मरीज की मौत हो गयी। इस दौरान परिजन सड़क पर बिलखते रहे, लेकिन दोनों यूनियनों का विवाद नहीं थमा। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को ढ़ांढस बंधाया। वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश एंबुलेंस सेवा यूनियन के पदाधिकारी ने गुरुदेव एंबुलेंस यूनियन की एक महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


संबंधित आलेख: