उत्तराखण्डः उत्तरकाशी में माघ मेले की धूम! ‘हाथी का स्वांग’ ने हर किसी को किया आकर्षित, अनूठी संस्कृति की दिखी झलक

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में पौराणिक और धार्मिक ‘बाडाहट कु थौलू’ माघ मेले की धूम मची हुई है। इस दौरान मेले में अनूठी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। आज दूसरे हाथी स्वांग आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान बाड़ाहाट कु थौलू व पांडव नृत्य समिति की ओर से परंपरागत हाथी स्वांग में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें कि समिति की ओर से मकर संक्रांति के पर्व पर हर साल यह परंपरागत आयोजन किया जाता है। पंडित माधव भट्ट ने बताया कि बाड़ाहाट स्थित कंडार देवता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हाथी स्वांग शोभायात्रा शुरू हुई। इसमें सजावट के साथ हाथी का पुतला बनाया गया था व उसके आगे पांडवों के पश्वा नृत्य करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर भैरव चौक, विश्वनाथ चौक, रामलीला मैदान से होते हुए यह शोभायात्रा मणिकर्णिका घाट पहुंची। विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर हाथी स्वांग का स्वागत किया। यहां पूजा अर्चना के बाद स्वांग का विसर्जन किया गया। मणिकर्णिका घाट से शोभायात्रा वापस कंडार देवता मंदिर पहुंची। बाड़ाहाट निवासी बुद्धि सिंह पंवार ने बताया कि हाथी स्वांग इस क्षेत्र की सदियों पुरानी परंपरा रही है। वहीं मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं।