• Home
  • News
  • Uttarakhand: Om idol made of bronze weighing 60 quintals will soon be installed in Kedarnath Dham! District Disaster Management Authority did successful trial

उत्तराखण्डः केदारनाथ धाम में जल्द स्थापित होगी 60 क्विंटल वजनी कांस्य की बनी ओम की आकृति! जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया सफल ट्रायल

  • Awaaz24x7 Team
  • May 17, 2023
Uttarakhand: Om idol made of bronze weighing 60 quintals will soon be installed in Kedarnath Dham! District Disaster Management Authority did successful trial

देहरादून। केदारनाथ धाम में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य की बनी ओम की आकृति स्थापित की जाएगी। इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर दिया है। अब कुछ दिनों के अंदर ही केदारनाथ में ओम की आकृति स्थापित कर दी जाएगी। केदारनाथ मंदिर से 200 मीटर दूर दूर स्थित चबूतरे में ओम की आकृति स्थापित की जाएगी। इससे केदारनाथ धाम की भव्यता और बढ़ जाएगी। ओम की इस आकृति को तांबा और पीतल के मिक्स धातु गुजरात के बड़ौदा में तैयार किया गया है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ को सुरक्षित करने के साथ ही भव्य रूप से संवारा जा रहा है। इन दिनों धाम में दूसरे चरण के कार्य जोरों पर चल रहे हैं। पहले चरण में मंदिर परिसर के विस्तार के साथ ही मंदिर मार्ग और गोल प्लाजा का निर्माण किया गया था।


संबंधित आलेख: