• Home
  • News
  • Ayodhya: Northern Railway Mains wins in union elections! Celebration in Faizabad area

अयोध्याः यूनियन चुनाव में नार्दन रेलवे मेन्स की जीत! फैजाबाद परिक्षेत्र में मना जश्न

  • Awaaz Desk
  • December 14, 2024
Ayodhya: Northern Railway Mains wins in union elections! Celebration in Faizabad area

अयोध्या। यूनियन के चुनाव में नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन को भारी सफलता प्राप्त हुई। इस दौरान लखनऊ मण्डल में नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने भारी अन्तर से विजय प्राप्त की। चुनाव परिणाम से फैजाबाद परिक्षेत्र के कर्मचारियों में भारी उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। इधर चुनाव परिणाम आते ही नारदर्न रेलवे मेन्स यूनियन फैजाबाद शाखा में पटाखों को जलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की एवं एक-दूसरे को बधाई दी। दूसरे दिन भी विजय दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने फैजाबाद शाखा में मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी। आज ना. रे. मेन्स यूनियन फैजाबाद शाखा में शाखा मंत्री हीरालाल और मण्डल उपाध्यक्ष अश्वनी तिवारी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।जिसमें फैजाबाद परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान राजीव रंजन, राहुल पाण्डेय, विनय कुमार मिश्र, दिनेश कुमार यादव, आरजे कनौजिया, सुदर्शन सिंह, अंजुम मुख्तार खान, एसके राय, नन्दराम, रमाकान्त यादव, वीबी सिंह, एमएन मिश्र, कपिल देव चुन्नू अली, नीरज श्रीवास्तव, विजय कुमार चौबे आदि थे।


संबंधित आलेख: