• Home
  • News
  • Uttarakhand: Dead body of a youth found in a drain in Rudrapur! He used to work in a SIDCUL company, police investigating

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में नाले में मिला युवक का शव! सिडकुल की कंपनी में करता था काम, जांच में जुटी पुलिस

  • Awaaz Desk
  • July 17, 2025
Uttarakhand: Dead body of a youth found in a drain in Rudrapur! He used to work in a SIDCUL company, police investigating

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर में नाले में युवक का शव  मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और शव के शिनाख्त के प्रयास किया। मृतक के जब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक की शिनाख्त देवरतन सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सूचना पर मृतक के परिजन भी रुद्रपुर पहुंचे और बताया कि मृतक सिडकुल की कंपनी में काम किया करता था। देवरतन का शव गुरुवार सुबह आजादनगर के नाले में पड़ा मिला। शव आधा नाले के अंदर था और आधा बाहर। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा। वहीं क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। 


संबंधित आलेख: