• Home
  • News
  • Bihar: Date announced for Junior Clerk Recruitment Exam! Know when the admit cards will be issued

बिहारः जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए तारीख घोषित! जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

  • Awaaz Desk
  • July 17, 2025
Bihar: Date announced for Junior Clerk Recruitment Exam! Know when the admit cards will be issued

पटना। बिहार विधानसभा ने जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा के कार्यक्रम को जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, कुल 109 रिक्तियों में से 19 जूनियर क्लर्क पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार, 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा और रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:30 बजे होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 18 जुलाई 2025 से आधिकारिक पोर्टल vidhansabha.bih.nic.in पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा। 
इसके बाद उम्मीदवारों को सबमिट करना होगा।
इतना करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएंगे। 
अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। 
आखिरी में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें। 


संबंधित आलेख: