• Home
  • News
  • Bangladesh plane crash: Army plane crashes on school, 19 people killed

बांग्लादेश विमान हादसाः स्कूल पर गिरा सेना का विमान, 19 लोगों की मौत

  • Awaaz Desk
  • July 21, 2025
Bangladesh plane crash: Army plane crashes on school, 19 people killed

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ जब बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान (एफ-7) उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर 1ः30 बजे के करीब हुआ. वायुसेना की ओर से बताया गया कि विमान ने 1ः06 बजे उड़ान भरी थी, और तकनीकी खराबी के चलते 1ः30 बजे हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान चीनी मूल का था, जिसे मिग-21 की लाइसेंस कॉपी माना जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हादसे में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हैं। कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों में कई छात्र भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे भी थे। घटना के तुरंत बाद बांग्लादेश सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचीं। बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) की तीन टुकड़ियों को भी राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया है। आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।


संबंधित आलेख: