• Home
  • News
  • Murder case revealed: Bhabhi hatched a horrifying conspiracy to grab the land! She got her brother-in-law killed by her lover

हत्याकाण्ड का खुलासाः जमीन हथियाने के लिए भाभी ने रची खौफनाक साजिश! प्रेमी से करवाई देवर की हत्या

  • Awaaz Desk
  • July 21, 2025
Murder case revealed: Bhabhi hatched a horrifying conspiracy to grab the land! She got her brother-in-law killed by her lover

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता में हुई युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या युवक की ही भाभी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाई थी। महिला का पति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी और बच्चों को लेकर हैदराबाद चला गया था। देवर के रास्ते से हटने के बाद घर और गांव की जमीन हथियाने और प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ करने के लिए हत्या की साजिश रची थी। पुलिस आरोपी सोनिया, छोटो और अकबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़, मोपेड भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 जुलाई को डालूवाला मजबता में सड़क किनारे झाड़ियों में नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा का शव मिला था। हैदराबाद में रहने वाले नीटू के भाई राकेश ने 20 जुलाई को यहां पहुंचकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाई। सीसीटीवी  और कॉल डिटेल खंगालने पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी छोटा और अकबर, सोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया।


संबंधित आलेख: