Big Breaking: रुड़की में ग्रामीण की निर्मम हत्या! धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

रुड़की। रुड़की से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां मोहम्मदपुर जट गांव में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। ग्रामीण का शव नाली में मिलने से सनसनी फैल गयी। हत्याकाण्ड की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त मोहम्मदपुर जट गांव निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। रमेश के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे। उन्होंने रमेश का शव नाली में पड़ा देखा और सूचना परिजनों को दी। वहीं सूचना मिलते ही एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर रमेश के चेहरे पर चोट और धारदार हथियार के निशान मिले है। एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण की हत्या की गई है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।