• Home
  • News
  • Monsoon session: Opposition creates huge ruckus! Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings disrupted, adjourned for the whole day

मॉनसून सत्रः विपक्ष का जबरदस्त हंगामा! लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित, पूरे दिन के लिए हुई स्थगित

  • Awaaz Desk
  • July 22, 2025
Monsoon session: Opposition creates huge ruckus! Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings disrupted, adjourned for the whole day

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। आज दूसरे दिन मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और आखिरकार पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया। इस कारण कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक। आखिरकार लगातार शोर-शराबे के बीच कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से न तो शून्यकाल हुआ और न ही प्रश्नकाल। राज्यसभा में भी सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए। उन्होंने बताया कि विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर, पहलगाम हमले और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए 12 नोटिस दिए थे, जिनमें से एक नोटिस सीपीआई के सदस्य पी संदोष कुमार ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर चर्चा के लिए दिया था। सभी नोटिस अस्वीकृत कर दिए गए। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ सदस्य आसन के पास पहुंच गए। उपसभापति ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामा न रुकने पर सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इस पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों को भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया। 


संबंधित आलेख: