• Home
  • News
  • Big Breaking: Smoke came out from the bogie of Duronto Express! There was chaos on the spot, an accident happened while coming from Howrah to Delhi.

Big Breaking: दुरंतो एक्सप्रेस की बोगी से निकला धुआं! मौके पर मची अफरा-तफरी, हावड़ा से दिल्ली आते समय हुआ हादसा

  • Awaaz Desk
  • February 23, 2024
Big Breaking: Smoke came out from the bogie of Duronto Express! There was chaos on the spot, an accident happened while coming from Howrah to Delhi.

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गयी, जिससे बोगी में धुआं-धुआं हो गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना दुर्गापुर के राजबांध रेलवे स्टेशन की है, जिसका वीडियो सामने आया है। धुआं निकलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इस पर काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन ने दोबारा अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी। ट्रेन की बोगी में आग लगने का एक मामला हाल ही में ओडिशा के ढेंकनाल में भी सामने आया था। यहां जोरांडा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया था। यहां मेंटेनेंस ट्रेन में आग लग गई थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बताया गया कि 12 कर्मचारी हादसे में बाल-बाल बच गए थे। खबरों के मुताबिक आग उस समय लगी थी, जब टावर वैगन पटरियों के रखरखाव में लगा हुआ था, जबकि रेलवे ने कहा था कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। सूत्रों ने कहा कि आशंका है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी।


संबंधित आलेख: