• Home
  • News
  • Uttarakhand: Horrific road accident in Ramnagar! Car and mini-truck vehicle collide, Delhi resident youth dies

उत्तराखण्डः रामनगर में भीषण सड़क हादसा! कार और छोटा हाथी वाहन की भिड़ंत, दिल्ली निवासी युवक की मौत

  • Awaaz Desk
  • March 07, 2025
Uttarakhand: Horrific road accident in Ramnagar! Car and mini-truck vehicle collide, Delhi resident youth dies

रामनगर। रामनगर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां काशीपुर नेशनल हाईवे 309 पर ग्राम बसई के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि ग्राम बसई के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार दिल्ली निवासी मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मलकीत सिंह निवासी शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है। उनके साथ कार में कुछ अन्य लोग भी थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 


संबंधित आलेख: