बड़ी खबरः ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका! पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को दिखाए जाने का रास्ता साफ, कोर्ट ने हटाया बैन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इसी के साथ अब पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को दिखो जाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों विवादों में रही इस फिल्म के राज्य में रिलीज किये जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने प्रतिबंध लगा दिया था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के रिलीज होने की बाधा खत्म कर दी और फिल्म पर प्रतिबंध के राज्य सरकार के आदेश पर स्टे लगा दिया। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में कथित तौर पर केरल की 32 हजार महिलाओं को इस्लाम में शामिल किए जाने और उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती किए जाने की घटना को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद यह विवादों में आ गई थी।