बड़ी खबरः मेघालय को मिली 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी! हल्द्वानी में गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा खेल ध्वज

देहरादून। उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेल आज सम्पन्न हो गए हैं। हल्द्वानी में आयोजित क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की घोषणा की। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए खेल ध्वज सौंपा। बता दें कि मेघालय में 39वें नेशनल गेम्स के सभी कार्यक्रम फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित होंगे। बता दें उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हुआ। जिसका समापन आज 14 फरवरी को हो गया है। राष्ट्रीय खेलों में 38 टीमों के करीब 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया।