उत्तराखण्डः प्रदेश और उपभोक्ताओं के हित में है स्मार्ट बिजली मीटर! भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

देहरादून। भाजपा ने स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर कांग्रेस के विरोध को अनुचितपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं व प्रदेश दोनों की आर्थिकी के लिए आवश्यक है। मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आमजन की जरूरत को लेकर हमेशा गंभीर और संवेदनशील रहे हैं। यही वजह है कि हाल में ही उन्होंने उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सौगात दी है। इसके तहत उच्च हिमालय क्षेत्र में 200 यूनिट और मैदानी क्षेत्र में 100 यूनिट बिजली पर सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और विरोध के बजाय बेहतर है कि स्मार्ट मीटर के मामले में कांग्रेस जरूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी लें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं एवं विभाग दोनों को स्मार्ट बनने के दृष्टिगत स्मार्ट बिजली मीटर समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्मार्ट मीटर को लेकर दुष्प्रचार करने का काम कर रही है, जो गलत है।