• Home
  • News
  • Big news: Police filed first charge sheet in Umesh Pal murder case! Sadaqat's name in the charge sheet, read full news

बड़ी खबरः उमेश पाल हत्याकाण्ड में पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट! आरोप पत्र में सदाकत का नाम, पढ़ें पूरी खबर

  • Awaaz24x7 Team
  • May 26, 2023
Big news: Police filed first charge sheet in Umesh Pal murder case! Sadaqat's name in the charge sheet, read full news

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने आज पहली चार्जशीट दायर कर दी है। पहली चार्जशीट में सिर्फ एक आरोपी सदाकत खां के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। अन्य आरोपियों के नाम का उल्लेख इसमें नहीं है। सदाकत के ऊपर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। 1857 पेज की चार्जशीट एससी-एसटी कोर्ट में दाखिल की गई है। आठ अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी जल्द ही आरोप पत्र दाखिल हो सकता है। यह सभी वर्तमान में नैनी जेल में निरूद्ध हैं। माना जा रहा है कि कुछ दिन के भीतर अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस के पास अभी 25 दिन का समय है। हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक, अशरफ और असद के साथ ही गुलाम हसन, अरबाज, उस्मान चौधरी की मौत हो चुकी है। 

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से अब तक इस हत्या मामले में आठ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को भी पुलिस आरोपी बना चुकी है। इस तरह से मौजूदा समय में इस मामले में कुल नौ लोग नैनी जेल में निरुद्ध हैं। प्रकरण में पहली गिरफ्तारी 27 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से सदाकत खान को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद 21 मार्च को अतीक अहमद के नौकर राकेश उर्फ लाला, ड्राइवर कैश अलावा हत्याकांड में रेकी करने वाले अख्तर कटरा, मो. सजद व नियाज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी एक अप्रैल को हुई जब एसटीएफ ने अतीक के नौकर शारुप उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया। चार अप्रैल को अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 27 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड में खान सौलत हनीफ की रिमांड बनवाई गई। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जेल में निरुद्ध सभी नौ आरोपियों की हत्याकांड में संलिप्तता के पर्याप्त सबूत पुलिस जुटा चुकी है।


संबंधित आलेख: